यादव सरकार का कडा एक्शन, दरिंदा अपराधी के घर चला बुलडोजर- मारपीट के बाद युवती के जख्म पर छिड़का था मिर्ची पावडर चिल्ला न सके इसलिए मुंह में लगया था फेकीक्विक…
रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश के गुना जिले में लव जिहाद के बाद हैवानियत और दरिंदगी करने वाले अयान पठान के खिलाफ मोहन सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। आरोपी अयान पठान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूत कर दिया है। आरोपी के घर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचा था, कार्रवाई होने तक पुलिस अधिकारियों के साथ फोर्स के जवान तैनात थे,
बता दें कि आरोपी अयान पठान ने युवती के साथ हैवानियत सारी हदें पार कर दी पड़ोसी युवक ने पॉपर्टी हड़पने न सिर्फ युवती को बंधक बनाकर रखा था बल्कि बुरी तरह मारपीट की थी मारपीट के बाद आए जख्मों पर मिर्ची पावडर छिड़क दिया था युवती चिल्ला न सके इसलिए हैवान ने उसके मुंह पर फेकीक्विक चिपका दिया था। युवती उसके चंगुल से भागकर किसी तरह थाने पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ था। युवती अपनी मां के साथ रहती है। युवती के पिता और कोई भाई बहन नहीं है।आरोपी पड़ोसी युवक उसकी संपत्ति को हड़पने के लिए यह सब किया था- जानकारी मानसिंह ठाकुर एडिशनल एसपी- रवि मालवीय एसडीएम ने की कार्यवाही।