जबलपुर:- बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली
बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली
जबलपुर में थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया, दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप गया जहां घायल हुए युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
जबलपुर के तिलवारा थाने से 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन शातिर बदमाशों ने एक युवक पर दनादन गोलियां चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है मेडिकल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि संजय उर्फ संजू उपाध्याय रमनगरा थाना तिलवाड़ा क्षेत्र का निवासी है संजय अपने घर के पास खेरमाई मंदिर में बैठा हुआ था इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसे बाद में बात करने लगे जहां बदमाशों ने पिस्तौल निकाली और युवक पर चलने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पिस्टल नहीं चल पाई जहां लोगों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन मौके से आरोपी फरार हो गई वहीं इस घटना की शिकायत करने संजय जब तिलवारा थाने पहुंचा तो पुलिस से अपने साथ हुई आपबीती बताई जहां पुलिस ने संजय को आवेदन लाने के लिए कहा युवक ने थाने में आवेदन लिख कर दिया और जब वह अपने घर के लिए थाने से निकला इस दौरान थाने से 500 मीटर की दूरी पर साह नाला के पास बाइक सवार बदमाश अनुज खटीक, अंकुश बैरागी उर्फ काला, और उनका एक अन्य साथी ने उन्हें सड़क पर रोका और दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया जहां घटना में बदमाशों के द्वारा युवक की जंग में गोली मार दी और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए, घटना में घायल हुए संजय उपाध्याय के परिजनों ने तिलवाड़ा पुलिस की कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है वही परिवार के लोगों ने बताया है कि जब संजय तिलवाड़ा थाने पहुंचा था तो पुलिस के द्वारा आवेदन लाने के लिए क्यों कहा गया और उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज क्यों नहीं किया परिजनों का यह भी कहना था कि पुलिस समय रहते इस मामले को संज्ञान में लेती तो यह घटना नहीं होती, पुलिस की लापरवाही के चलते बदमाशों ने इस वारदात को थाने से युवक को निकलते देखा 500 मीटर के दायरे में गोली चलाकर युवक को घायल कर दिया जहां इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़काम मच गया,जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है, जहां इस घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है,
विनोद सिंह | डी इंडिया न्यूज़ | जबलपुर