खजुराहो निवासी बताई जा रही युवती
जबलपुर देवताल पहाड़ी क्षेत्र में युवती की लाश मिलने से परिजन गहरे सदमे में आ गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।।मृतक लक्ष्मी अहिरवार के परिजनों का कहना है कि परिवार के सभी लोग खजुराहो से जबलपुर में मजदूरी करने आए हुए हैं मदन महल की पहाड़ी के समीप परिवार रहता है। शुक्रवार की सुबह के समय लक्ष्मी दीर्घ शंका के लिए गई हुई थी। जिसके बाद घर वापस नहीं आने पर लक्ष्मी की तलाश शुरू की गई इसी दौरान पहाड़ी पर लक्ष्मी मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली। अज्ञात लोगों द्वारा लक्ष्मी की हत्या की गई है । जिस घटना को लेकर पुलिस से हत्यारों की तलाश करने की गुहार लगाई गई है।