रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हुए भव्य आयोजन –

55

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के विकास खंड मवई में ’22 जनवरी 2024सोमवार , यूं तो आज का दिनअयोध्या में हो रहे राम मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा स्वयं में अनुपम सुखद और अविष्मरणीय है ।यह अविस्मरणीय पल सिर्फ अयोध्या धाम के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण आर्यावर्त और संपूर्ण विश्व के लिए यादगार पल है ।आज संपूर्ण आर्यावर्त 500 साल की कठिन तपस्या और प्रतीक्षा के बाद इस पल का सुखद अनुभव कर रहा है । आज वह दिन हैजब सारा देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है ।छोटे-छोटे कस्बो ‘गांवों ‘शहरों और नगरों में भी प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न दिखाई दे रहा है ।हर मंदिर और देवालयों को रंग रोगन से सजाया गया है।
झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा – बड़ चौराहा स्थित विंध्यवासिनी मंदिर से पूजन अर्चन के साथ ही दिव्य झांकी सजाई गई ।झांकी में राम ‘लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सीता हनुमान के साथ बाली और सुग्रीव भी दिखाई दिए । दिव्य झांकी और मंगल कलश यात्रा बड़ चौराहा से होते हुए हनुमान मंदिर फिर बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर और दुर्गा मंदिर से ग्राम के बीचो-बीच स्थित माता खेर माई मंदिर पहुंची । जहां विशेष संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आरती और प्रसाद वितरण किया गया ।
जगह-जगह पूजा पाठ हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ प्रसाद वितरण आयोजित किए गए । मवई से 4 किलोमीटर दूरमुड़िया पाठ मंदिर में भीपूजन हवन एवं भंडारे का आयोजन किया ।रात्रि 8:30 बजे सेखेर माई मंदिर में भजन संध्या रामायण एवं कीर्तन आयोजित किया गया ।दीपावली की तरह दीप सजाए गए आतिशबाजी और जयकारे के साथ सारा वातावरणभक्ति मय रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.