राष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्डन गर्ल्स रामा परते का ग्राम सकरी में किया गया भव्य स्वागत

325

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला। राष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्ड गर्ल्स रामा परते का ग्राम सकरी में भव्य रूप से स्वागत किया गया। बता दें कि आँल इंडियन नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप हैदराबाद तेलंगाना बाल योगी स्टेडियम में आयोजित खेलों में रामा परते ने 400 मीटर, 800 मी दौड़ में गोल्ड मेडल 200 मी तथा रिले दौड़ में मेडल हासिल की इस तरह रामा परते ने पाँच मेडल हासिल कर मध्य प्रदेश में मंडला जिले का तथा विकासखंड मोहगांव का नाम रोशन किया उनकी यह शानदार एवं उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन पर उनके ग्रह ग्राम सकरी में उनका पुष्प हारों व तिलक वंदन कर स्वागत व सम्मान किया गया। आपको बता दें कि जिले के विकास खंड ​​​​​​​मोहगाँव अंतर्गत ग्राम सकरी के लोगों को जानकारी लगा कि अपने गाँव की बिटिया रामा परते खेल में अच्छी प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने गाँव ​​​​का ​​नाम ​​रोशन किया। रामा परते अपने ग्राम आने पर लोगों ने मंडला- डिण्डौरी सडक मार्ग स्थित लिंगा पौड़ी चौराहा से रामा परते का अगवानी करते हुए डीजे के धुन में खुशी से थिरकते हुए लिंगा माल, खैरी माल, कौआडोंगरी, देवरी, खैरी रैयत, होते हुए अपने ग्रह ग्राम सकरी पहुँचा जहाँ पर संपूर्ण ग्राम में भ्रमण के दौरान ग्राम के लोगों ने रामा परते का घर घर भव्य स्वागत वंदन कर ​​​​​​​​आशीर्वाद प्रदान किये गए। तत्पश्चात रामा परते अपने ग्राम प्रधान देवी खेर माई मंदिर में पहुँच कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ली,वही माँ नर्मदा जी पर पहुँच कर नर्मदा जी की आराधना कर माँ से आशीर्वाद ली। इस प्रकार से रामा परते ने ग्राम के संपूर्ण धार्मिक स्थलों पर पूजा ​​​​​​अर्चना की। इस दौरान भैया लाल,मिश्री लाल भवेदी, नारायण भवेदी, टिर्रु लाल ​​​​परते, सेवकराम वरकड़े, महा सिंह भवेदी, अशोक वरकड़े, केशव भवेदी, हीरा सिंह उइके,भजन परते, लामू मरावी, महेन्द्र कुडापे, मदन मरावी, दुलीचंद, पप्पू सिंह, बारे लाल मरावी, पंचम भवेदी, कांता मरावी, गोविंदा मरावी, मनोज परते, मिन्टू परते, हल्की परते, नरबदिया परते, देवकी उइके, सरस्वती परते,हरिवती परते, जग्गो मरावी, शांति वरकड़े, मुन्नी मरावी, हरिवती मरावी, सोनिया उइके, पूनम परते, लाडली मरावी सहित ग्राम के समस्त नागरिकों व खेल प्रेमियों ने बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित किये गये।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.