महाकौशल विधि छात्र संघ के सदस्ययो ने अपनी मा॑गो का ज्ञापन एस पी के नाम ए एस पी को सौपा
महाकौशल विधि छात्र संघ के सदस्ययो ने अपनी मा॑गो का ज्ञापन एस पी के नाम ए एस पी को सौपा जिसमें स्कूल कॉलेजों के सामने छात्रों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होने पर रेड कोड टीम का पुनर्गठन करने की मांग की गई।छात्र संघ के पदाधिकारीयो का कहना है कि 2017 में तत्कालीन एस पी ने स्कूलों कॉलेजों के सामने रेड कोड टीम को तैनात करने का आदेश दिया था। जिससे स्कूल कॉलेज में जाने वाली छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती थी। लेकिन कुछ सालों से टीम को भंग कर दिया गया है। जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। जिसको देखते हुए फिर से टीम का गठन करने की मांग एस पी से की गई है।।।बाइट छात्र संगठन वी ओ,,2 ए एस पी सूर्यकात के मुताबिक छात्र संघ की मांग को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच कर जल्द रेड कोड टीम का गठन करने का प्रयास किया जाएगा।