रेत माफिया कर रहे जीवन दायिनी का सीना छलनी क्षेत्र में बेखौफ जारी है रेत का अवैध उत्खनन जिम्मेदार अफसरों ने साधी चुप्पी

18

 

रेवांचल टाईम्स – गाँव गाँव में माफियाराज चल रहा है आख़िर क्यों जिला प्रशासन इन रेत चोरों और खनन माफियाओं के आगे नतमस्तक नज़र आ रहें ऐसी क्या मजबूरी है जो कि इन के अबैध कार्यो पर कार्यवाही करने से राजस्व विभाग पुलिस विभाग और खनिज विभाग ने तो कसम ख़ा रखी है कि इस ओर हमे न देखना है और इन इन खनन माफियाओं के बारे में सुनाना है,
आज गाँव गाँव में रेत चोर सक्रिय हो चुके है और चोरी कर कर के अबैध तरीके से जो धन अर्जित कर के इनके हौसले बुलंद हो चुके है और पैसा की गर्मी इतनी बढ़ गई है कि इन्हें किसी का भय नहीं है भय मुक्त हो कर खनन का कार्य कर रहे है वही दूसरी ओर जनचर्चा बनी हुई है कि आखिरकार क्या करना है जो जिम्मेदारों की चुप्पी के चलते रेत माफिया खुलेआम जीवन दायिनी हिरन नदी का सीना छलनी कर रहे हैं। बताया जाता है कि सिहोरा तहसील में स्वीक्रत घाट के अलावा हिरन नदी तट पर बसे ग्रामों के घाटों से रेत माफियाओं का रेत की अवैध खनना बेखौफ जारी है। रेत माफिया शाम ढलते ही हाई-फाई डिवाइस से रेत की अवैध खोदाई का काम शुरू कर देते हैं और सुबह होने के साथ रेत का परिवहन शुरू हो जाता है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अवैध उत्खनन को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाने से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

दर्जनों स्थान पर लगा है रेत का अंबार

जानकारी के अनुसार जिम्मेदारों द्वारा अवैध कर उसमे भरी रेत की रायल्टी चेक नहीं की जाती है जिससे एक ही पर्ची से विभिन्न घाटों से उत्खनन की गई रेत को सुरक्षित ठिकानो तक पहुंचाया जा रहा है।सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे दर्जनों स्थानो पर हिरन एवं महानदी की रेत का बंफर स्टाक प्रशासन को मुंह चिढा रहा है।

इन ग्रामों से हो रहा अवैध उत्खनन

सिहोरा व मझौली तहसील में केवल दो खदाने खिरहनी,कन्हाई देवरी ही स्वीकृत है लेकिन रेत माफिया अपनी दबंगई के चलते दो दर्जन से अधिक रेत घाटों से रेत की अवैध खुदाई कर उसका परिवहन करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सिहोरा तहसील में सिहोरा थाने के घाट सिमरिया, गढ़चपा, निगवानी, लटुआ, ,चनौटा, देवरी,सहजपुरा,घुघरा,बघेली, मझगवां थाना अंतर्गत एक दर्जन रेत घाट जिनमें जुनवानी खुदं, पड़रिया, खबरा, महंगवा, देवरी लमतरा, सचुली कुम्ही सतधारा, रिहटा, मुरता, अमगवा, ‘भाटादोन, हरगढ़, बरेली मढ़ा, परसवाड़ा, मकुरा, खागामऊ बड़े घाट से रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है।

इनका कहना
रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी संज्ञान में आई है इसकी जांच करवाता हूं।
रुपेश सिंघई
एसडीएम सिहोरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.