जबलपुर – पिसनहारी की मढिया स्थित रेस्टोरेंट संचालक ने ग्राहक के साथ की मारपीट #dindianews,#beaking
पिसनहारी की मढिया मेडिकल रोड स्थित रेस्टोरेंट संचालक ने ग्राहक के साथ की मारपीट इस घटना में एक युवक हुआ गभीर रूप से घायल पुलिस ने किया मामला दर्ज खाना पैक करने को लेकर हुआ था विवाद
जबलपुर रेस्टोरेंट और होटल संचालकों द्वारा मामूली विवाद पर मारपीट करने की घटनाएं आये दिन सामने आती है । सोमवार की दोपहर में पिसनहारी की मढिया मेडिकल रोड स्थित छोटू जैन रेस्टोरेंट में ग्राहक द्वारा खाना पैक करने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान होटल संचालक सहित कर्मचारियों ने दो लोगों के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया । इस घटना में एक युवक के सिर में गभीर चोट लगी है । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल में पहुंच कर होटल संचालक को अभि रक्षा में ले लिया। घायल का कहना है कि खाना खाने के बाद खाना पैक करने को लेकर होटल संचालक ने बेवजह विवाद किया । इसी बात को लेकर होटल संचालक के कहने पर होटल के कर्मचारियों द्वारा लाठी और बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया। जिससे एक युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई । इस घटना को लेकर गढा थाने में होटल संचालक सहित कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।