जबलपुर – वन क्षेत्रों में गर्मी सीजन को लेकर किए जा रहे हैं व्यापक इंतजाम #dindianews

प्राकृतिक जल स्रोत का किया जा रहा संरक्षण

14

जबलपुर – वन क्षेत्रों में गर्मी सीजन को लेकर किए जा रहे हैं व्यापक इंतजाम #dindianews

प्राकृतिक जल स्रोत का किया जा रहा संरक्षण

जबलपुर गर्मी सीजन के शुरू होते ही मनुष्य ,पशु, पक्षी ,जानवरों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसा ही वन विभाग द्वारा वन प्राणियों के लिए गर्मी के समय प्रकृतिक जल स्रोतों की सफाई सहित संरक्षण किया जा रहा है । वन मंडल अधिकारी ऋषि मिश्र के मुताबिक जबलपुर जोन अंतर्गत वन क्षेत्रो में पानी के प्राकृतिक स्रोत की सफाई की जा रही है । साथ ही गर्मी के समय वन प्राणी पानी के लिये आवासीय क्षेत्र में न जाये। जिसको लेकर गस्ती टीम भी तैनात की गई है । वहीं यदि कभी रहवासी क्षेत्र में वन प्राणी आने पर गांव समिति के सदस्यों को तुरंत वन विभाग को सूचना देने की सलाह दी गई है। जिससे वन प्राणियों सहित ग्रामीण जनो को किसी भी प्रकार की हानि ना हो सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.