महाकोशल विज्ञान मेला 15 नवंबर से
प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
मंत्री राकेश सिंह ने लिया तैयारी का जायजा
विज्ञान से संबंधित 150 से ज्यादा लगेंगे स्टॉल
विकसित भारत अभियान अंतर्गत महाकौशल क्षेत्र में पहली बार विज्ञान मेला का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है, जो 15 नवम्बर से 18 नवम्बर तक जबलपुर स्थित वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में होगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस विज्ञान मेले का शुभारंभ करेंगे विज्ञान मेले की तैयारी का जायजा लेने के लिए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने प्रशासन का अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और सभी तैयारियां को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विज्ञान मेले में ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ व डॉ. सुधीर मिश्रा सहित अन्य वैज्ञानिक मेले में सहभागिता करेंगे।मेले में सभी क्षेत्रों में विज्ञान की उपयोगिता से संबंधित 12 व्याख्यान होंगे और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जायेगा।मेले में लगभग 150 से ज्यादा विज्ञान से संबंधी स्टॉल रहेंगे, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रूझान उत्पन्न करने में सहायक होंगे। मेले के दौरान विज्ञान संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
Vinod Singh| D India NEWS | Jabalpur