जबलपुर – विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में किया सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन#dindianews #jabalpurnews

30

लिटिल कृष्णा हाई ए॑ड श्री कृष्णा हाई सेकेंडरी स्कूल का किया नाम रोशन

जबलपुर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें लिटिल कृष्णा हाई ए॑ड श्री कृष्णा हाई सेकेंडरी स्कूल गोरा बाजार के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया । निशा चौधरी ने 88% और निखिल ढींगरा ने 12वीं कक्षा में बायोलॉजी सब्जेक्ट से 70% हासिल कर स्कूल और अभिभावक को गौरवान्वित किया। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक विद्यार्थियों की मेहनत सहित स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन देने से 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्कूल के विद्यार्थियों का अच्छा रिजल्ट आया है । नये शैक्षणिक सत्र में मेहनत का परिणाम और अच्छा लाने के लिए विद्यार्थीयों और स्कूल का स्टाफ आगे भी मेहनत कर 90% से ऊपर लाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे बच्चों का उज्जवल भविष्य बन सके। वही 12वीं कक्षा में बायोलॉजी सब्जेक्ट से 70% लाने वाले निखिल ढींगरा के मुताबिक अभिभावकों और टीचरों के मार्गदर्शन से बायोलॉजी विषय में भी अच्छी सफलता प्राप्त की हैं । भविष्य में मेडिकल फीड में जाने के लिए प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेकर समाज सेवा करने का प्रयास किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.