विशेष नक्सल प्रभावित क्षेत्र ब्लॉक मवई में अतिथि शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ…

22

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड मवई में दिनांक 3 मार्च 024 दिन रविवार को स्थानीय रंगमंच बस स्टैंड में “अतिथि शिक्षक समन्वय समिति ब्लॉक मवई” के बैनर तले बैठक हुआ ।जिसमें निम्न मुख्य बिंदुओं में चर्चा हुआ।

1:- कार्यकारिणी विस्तार संकुल केंद्र/जन शिक्षा केन्द्र व विद्यालय प्रभारी सह
प्रभारी बनाया गया।
2:- विशेष प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत समस्त अतिथि शिक्षको का आर टी ई नियम को शिथिल करते हुये। तत्काल नीति बनाकर नियमितीकरण करें।
3:- आगामी दिनों में ब्लॉक स्तरीय ‘अतिथि शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों विशाल परिचय सम्मलेन ।
4- कार्यकारिणी विस्तार करते हुये।संकुल केंद्र प्रभारी/सह प्रभारी बनाया गया।
5:-2 सितम्बर 023 को निवर्तमान मुख्यमंत्री ने “महापंचायत” में जो अतिथि शिक्षकों के हित मे जो घोषणा किये उनका जल्द निराकरण करें म प्र सरकार।

बैठक में प्रमुख रूप से:- ब्लॉक अध्यक्ष वलके सचिव :- रेशमा खान
संकुल प्रभारी मवई रिखीराम मार्को उमेश्वर मोंगरे घुटास, मोतीनाला डी एस मरावी, भीमडोंगरी प्रभारी-महेश दास सोनवानी, दाढ़ी भानपुर रघुवीर यादव, संकुल सह प्रभारी मवई-श्रीमती तिरवेनी चक्रवती, विष्णु बैरागी घुटास, छनु यादव मोतीनाला, भीमडोंगरी दशरथ मरावी भानपुर मुना लाल सैयाम को बनाया गया।
जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी मवई-रामकुमार पटवा।
सोढ़ा:- संतोष उइके,नंदलाल भानेश्वर,
मेढ़ा:- मत्तू पन्द्रे ,लखन बघेल,
घुटास :-तपेश साहू ,कुमारी सिया बघेल जी को बनाया गया।
विद्यायल प्रभारी:-
1-श्रीमती प्रेमवती तेकाम- शास उत्कृष्ट विद्यालय मवई।
2:- श्रीमती रोशनी बघेल -शास एकीकृत कन्या हाई स्कूल मवई।
3:- श्रीमती पूनम श्रीवास – शास एकीकृत हाई स्कूल धनगांव।
4:- भूपत बोरिया,अजय मराठा – शास मॉडल स्कूल मवई।
5:- अनिल मोंगरे शास.एकीकृत माध्यमिक शाला रैहटा खैरो(अमवार)।
6:- ज्ञानेश्वर करायत – शास हाई स्कूल मेढ़ा। जी को बनाया गया।शेष संकुल/जन शिक्षा केन्द्र/विद्यालयों के प्रभारी बहुत जल्द संकुल केंद्रों के बैठक कर बनाया जायेगा।
बैठक में विशेष रूप से समाज सेवी व सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश कुमार साकत की विशेष उपस्थिति रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.