जबलपुर – विश्व डायलिसिस दिवस पर जागरूकता अभियान हुये आयोजित

शासकीय अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधायें

20

जबलपुर – विश्व डायलिसिस दिवस पर जागरूकता अभियान हुये आयोजित

शासकीय अस्पताल में मरीजों को दी जा रही  सुविधायें

विश्व किडनी दिवस पर जिला शासकीय अस्पताल विक्टोरिया में डायलिसिस यूनिट में सी एम एस ओ डॉक्टर संजय मिश्रा और सिविल सर्जन डॉक्टर नवीन कोठारी ने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना कर हाल चल पूछ कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि किडनी के मरीज ज्यादा बढ़ने लगे हैं। जिसका कारण फास्ट फूड खाने ,सब्जियों में रासायनिक पदार्थ का उपयोग होने ,बी पी बढाने,सहित शुगर के चलते किडनी पर प्रभाव पड़ता है। जिला शासकीय अस्पताल में पिछले साल 5 हजार मरीजों का डायलिसिस किया गया था। वही अस्पताल में अभी 50 मरीज का डायलिसिस किया जा रहा है । 8 डायलिसिस मशीन लगने से मरीज को सुविधा मिल रही है। वहीं शासन द्वारा निर्धारित योजनाओं के तहत मरीज का निशुल्क डायलिसिस भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.