जबलपुर – मानकु॑वर बाई कला एवं वाणिज्य महिला महाविद्यालय में व्याख्यान माला का आयोजन
छात्राओं को विकसित भारत को लेकर दी गई जानकारी
जबलपुर – मानकु॑वर बाई कला एवं वाणिज्य महिला महाविद्यालय में व्याख्यान माला का आयोजन #dindianews
छात्राओं को विकसित भारत को लेकर दी गई जानकारी
जबलपुर शासकीय मानकु॑वर बाई कला एवं वाणिज्य महिला महाविद्यालय में बजट 2025 26 को लेकर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के अर्थशास्त्र विभाध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र के व्रहो द्वारा बजट 2025 26 में विकसित भारत को लेकर किए गए प्रावधानों की जानकारी छात्राओं को दी गई ।प्राचार्य डॉक्टर स्मृति शुक्ल के मुताबिक बजट 2025 26 में विश्व स्तर पर भारत की इकोनॉमी को तीसरे स्थान पर लाने को लेकर कई प्रावधान किए गए हैं। जिस देश विकसित देश की श्रेणी में आ सकेगा । डॉ रविंद्र के ब्रह्मे ने बजट के कई विषयों की जानकारी छात्राओं को व्याख्यान माला के दौरान दी है। जिससे छात्राओं को बजट का महत्व के साथ रोजगार और स्वरोजगार के साथ आर्थिक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त हुई है। व्याख्यान माला में कॉलेज के स्टाफ भी मौजूद रहा