शहर के सुपर मार्केट में बना फब्बारा की हालत बदहाल, कमानिया रोड़ व सब्जी मार्केट आपात कालीन सेवा में बन रहा रोड़ा..

65


रेवांचल टाइम्स – मंडला शहर में स्थापित फब्बारा और स्मारक काफी लंबे समय से दुर्दशा ग्रस्त होकर बंद पड़े हुये है सालो से नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी के चलते सब्जी मार्केट में बना फब्बारा के आसपास वाहन खड़े करने का स्थान और चारो और अबैध कब्ज़ा धरियों ने अपना कब्ज़ा कर लिया है, एवं फब्बारे के चारो तरफ सब्जी फल मटका बेचने वाले और मोटरसाइकिल सुधारने वालो ने अपना कब्जा जमा लिया है, जिसमे नगर पालिका प्रशासन शक्ति के साथ कार्यवाही कर खड़े वाहनों को व रखी सामग्री को जप्त करना चाहिए जिससे काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है। पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा साल दो साल में कभी कभार जाग कर छोटी मोटी कार्य वाही कर देती है और फिर एक दो दिन बाद पुनः वैसे ही अवस्थाओं का दौर जारी रहता है, अगर समय समय मे नगर पालिका प्रशासन कार्यवाही करते रहे तो लोगों को व्यवस्थित व्यवस्था मिल सकें।

बंद पड़े है शहर के फब्बारा हो गए है दुर्दशा के शिकार

वही शहर में स्थापित फब्बारा लंबे समय से दुर्दशा का शिकार होकर बंद पड़े हुये है जिसकी देखरेख व मरम्मत कार्य भी नही किया जा रहा है जिसके चलते अतिक्रमणकरियो के द्वारा अपना कब्जा करते हुये गंदगी फैलाई जा रही है शहर में सौंदर्यीकरण के लिये फब्बारों का निर्माण किया गया है लगातार सब्जी मंडी के अंदर जमकर अतिक्रमण किया गया है जिस कारण से बुरी तरह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है जो शहर वासियों के लिये चिंतनीय विषय है समय रहते बने फब्बारे और सुव्यवस्थित यातायात में शासन प्रशासन व जिला प्रशासन ध्यान नही दिया तो वो दिन दूर नही जब अतिक्रमणकारियो के द्वारा फब्बारे का अस्तित्व समाप्त कर दिया जायेगा

आकस्मिक आपातकालीन सेवा में बाधा आती है अतिक्रमण से

वही नगर के चिलमन चौक से कमानिया गेट व रेडक्रॉस सब्जी मार्केट से जिला चिकित्सालय तक पहुंचने में आकस्मिक सेवा वाहनों में मरीजों को अतिशीघ्र सेवा देने होता है लेकिन सब्जी व्यापारियों व फल फूल विक्रेताओं के कारण आकस्मिक सेवा वाहन समय पर सेवा नही दे पाते बढ़ती महंगाई बेरोजगारी के चलते सभी व्यापारी अपनी रोजी रोटी व अपने परिवार के भरण पोषण करने के लिये कही पर भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान सजा कर व्यवसाय करने के मजबूर हो जाता है, वही पूर्व में खाई के किनारे सब्जी व्यापारियों के लिये लाखों की लागत से व्यवस्थित मार्केट बनाया गया है जो आज तक सूना पड़ा है, और उसपर लोग गंदगी फैला रहे हैं, नगर प्रशासन व जिला प्रशासन से जन अपेक्षा है कि उल्लेखित जगहों पर अतिक्रमण को हटा कर पुख्ता इंतजाम कर व्यापारियों का भी एक चिन्हित स्थान उपलब्ध कराया जाये जिससे अवैध अतिक्रमण हटने के साथ साथ चल अचल व्यापारियों का व्यवसाय चलता रहे, और स्मारक और पुरातत्व जैसी जगहों पर अबैध कब्ज़ा जो हो चुके है उनसे इन्हें निजात दिलाई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.