शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लगाएं इस सफेद चीज का भोग, धन की कमी होगी दूर

26

हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है और शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. शुक्रवार के दिन जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास रखते हैं और विधि-विधान से उनका पूजन करते हैं. यदि मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं तो व्यक्ति के जीवन के कभी सुख-समृद्धि, धन-दौलत और खुशहाली की कमी नहीं होती. ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी का पूजन शाम के समय की जाती है और इस दौरान यदि कुछ विशेष उपाय अपनाए जाएं तो आर्थिक संकटों से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं शुक्रवार के कुछ आसान उपायों के बारे में.

शुक्रवार के दिन करें ये काम

  • शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है और यह पूजा शाम के समय करना बेहद ही शुभ व लाभकारी मानी जाती है. पूजा के दौरान मां लक्ष्मी का श्रृंगार करें और उन्हें लाल रंग की चुनरी अर्पित करें. इसके बाद उन्हें गुलाब के फूल व इत्र अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
  • शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को चावल व दूध की खीर बनाकर अर्पित करें. इसके अलावा इस दिन पांच कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं और उन्हें दक्षिणा दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में आ रही सभी समस्याओं को दूर करती हैं. इसके अलावा यह उपाय धन संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा दिला सकता है.
  • ध्यान रखें शुक्रवार के दिन किसी को उधार न दें और न ही किसी से उधार लें. इस दिन पैसे का लेन-देन करने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती है. इसलिए मां लक्ष्मी को नाराज न करें और जब तक बहुत ज्यादा जरूरत न हो तो उधार लेने या देने से बचें.
  • जिस घर में साफ-सफाई और स्वच्छता होती है, मां लक्ष्मी वहां वास करती हैं. इसलिए अपने घर में सफाई का विशेष ध्यान रखें. रसोई घर में गलती से भी जूठे बर्तन न रखें क्योंकि इससे मां अन्नपूर्णा का अपमान होता है और वह भी मां लक्ष्मी का ही स्वरूप हैं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.