जबलपुर – म॑डला की शुचि उपाध्याय हुई महिला इंडिया क्रिकेट टीम में शामिल#dindianews

41

जबलपुर – म॑डला की शुचि उपाध्याय हुई महिला इंडिया क्रिकेट टीम में शामिल

संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने किया भव्य स्वागत

जबलपुर संभाग के मंडला जिले की महिला क्रिकेट खिलाड़ी शुचि उपाध्याय के भारतीय टीम में चयन होने पर पैनल के समस्त सदस्यों ने भव्य स्वागत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । मोहनलाल गोविंद दास हाउस में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ भाई पटेल सदस्य नरेश सचादेवा, सुरेश वर्मा महेंद्र सचादेवा अचल सिंह गौर, नितिन पांडे ,मनोज ठाकुर, विक्रम जनसारी, विष्णु पटेल भावना श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस मौके पर शुचि उपाध्याय का कहना है कि सभी के सहयोग और कड़ी मेहनत करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुई हूं। । जिससे परिवार के सदस्य सहित सभी लोगों में खुशी की लहर है । टीम में शामिल होकर अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करने का प्रयास किया जाएगा।

सभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ भाई पटेल ने शुचि की मेहनत को श्रेय देकर क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को प्रोत्साहित करने वाला खिलाड़ी बताया ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.