श्री अतिरूद महायज्ञ और श्री राम कथा का आयोजन

गौतीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला मथुरा के श्री कौशिक महाराज के सानिध्य में

24

जबलपुर गौतीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला वृंदावन मथुरा के श्री कौशिक जी महाराज ने गौवंश संरक्षण को लेकर संकल्प लिया है जिसके तहत गीता धाम गौरी घाट मैदान में 5 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक श्री अति रुद्र महायज्ञ समन्वय चंडी महायज्ञ और श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें विशाल यज्ञ शाला में 24 घंटे आहुति दी जा रही है दसवां ज्योतिर्लिंग दर्शन और अमरनाथ गुफा के दर्शन भी लोग कर रहे हैं इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा गौ वंश आश्रम के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है वही कौशिक जी महाराज के द्वारा भगवान श्री राम की लीलाओं का वर्णन कर श्रद्धालुओं को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दे रहे कथा वाचक पुराण मनीषी श्री कौशिक जी महाराज का कहना है

गौ तीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला मथुरा के सचिव राम देव शास्त्री के मुताबिक श्री कौशिक जी महाराज ने गौशाला आश्रम बनाने के लिए अभियान चला रखा है जिसके तहत म॑डला में भी को गौ भवन बनाया गया है साथ ही एक लाख गौवंश आश्रम के लिए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.