संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी की जयंती पर निकली गई शोभायात्रा जगह-जगह किया गया स्वागत
संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी की जयंती पर निकली गई शोभायात्रा जगह-जगह किया गया स्वागत
जबलपुर श्री संत नामदेव आश्रम ट्रस्ट गढा फाटक नामदेव नवयुवक सभा मध्य प्रदेश नामदेव महिला जागृत संगठन के तत्वाधान में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की जयंती पर गढा फाटक से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें बैडबाजो के साथ आकर्षक झांकियां भी शामिल की गई । शोभा यात्रा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भम्रण किया । नामदेव नवयुवक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज नामदेव का कहना है। कि संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 754 वी जयंती पर हर्ष उल्लास के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसके माध्यम से संत नामदेव जी के संदेश को आम जनों तक पहुंचाने का काम किया गया है। शोभा यात्रा मे बड़ी संख्या में नामदेव बंधु सहित समाजसेवी शामिल हुये।