सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई में भारी गोलमाल….? पीड़ित महिला को नहीं मिल रहा आखिर न्याय, फर्जी निराकरण कर रहे अधिकारी, कई आवेदक भी परेशान…

87

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में जन समस्याओं के निराकरण के लिए शासन प्रशासन द्वारा जो भी अभियान व कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं उनमें भारी गोलमाल जा रहा है जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम एवं सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायतों का निराकरण फर्जी तरीके से किए जाने की जानकारी मिल रही है बताया जा रहा है कि आवेदन पत्रों के निराकरण में गोलमाल किया जा रहा है और निराकरण की फर्जी जानकारी शासन प्रशासन को प्रेषित की जा रही है एक ऐसा ही मामला चर्चा में बना हुआ है ग्राम परसवाड़ा तहसील नैनपुर जिला मंडला मध्य प्रदेश के निवासी महिला के साथ अन्याय किया गया है महिला की दुकान ग्राम पाठlसिहोरा में अपराधी द्वारा तोड़ दी गई है सीएम हेल्पलाइन और जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायत होने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी फर्जी जानकारी शासन प्रशासन को प्रेषित कर गोलमाल निराकरण कर रहे हैं राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा फर्जी निराकरण किया जा रहा है पिंडरई पुलिस चौकी के द्वारा एवं राजस्व विभाग नैनपुर के द्वारा गलत जानकारी प्रेषित की जा रही है और सही निराकरण नहीं किया जा रहा है महिला को न्याय प्रदान नहीं किया जा रहा है इस संबंध में महिला द्वारा उच्च स्तर पर शिकायत प्रेषित की जाएगी महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया जाएगा ऐसी जानकारी मिल रही है यदि शीघ्र ही निराकरण नहीं होता है तो महिला आयोग में शिकायत की जाएगी ऐसी जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया है कि पुलिस प्रशासन द्वारा शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है इसी तरह ग्राम परसवाड़ा के कई आवेदकों द्वारा ग्राम परसवाड़ा की समस्याओं से संबंधित कई आवेदन पत्र जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम मंडल में कलेक्टर को दिए गए हैं कई आवेदकों ने बताया कि आवेदन पत्रों का निराकरण शीघ्र नहीं किया जा रहा है कुल मिलाकर सीएम हेल्पलाइन व जिला जनसुनवाई कार्यक्रम भी फर्जीवाड़ा की भेंट चढ़ गया है जान मांग है आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.