सुने घर मे चोरों ने किया लाखों पर हाथ साफ़ चोर चुस्त पुलिस विभाग सुस्त…

462

रेवांचल टाईम्स – मंडला इन दिनों जिले से लेकर गांव गाँव में अपराध और अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा क्योंकि जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारी छोड़ आराम फरमा रहा है पुलिस विभाग अपने लिए सोलोगन तो बहुत अच्छा अच्छा बना ली है पर क्या जिस हिसाब से जो स्लोगन बना है उस हिसाब से जिम्मेदारी निभाई जा रही हैं।


वही जानकारी के अनुसार नैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम धतूरा में बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने स्वर्गीय श्री प्रकाश बंदेवार के सुने घर मे लगे ताला तोड़ कर लाखों ले उड़े वही घर पर कोई नही था चोरों ने पूरी रात घर की तलाशी ली पूरे घर के समान को अस्त व्यस्त कर दिया यहाँ तक कि तलाशी के दौरान भगवान वाले कमरे में भगवान के आसन को अस्त व्यस्त कर दिया और गोदरेज अलमारी, और पेटी से नगदी लगभग 25 हज़ार और सोने की अंगूठी 2 नग, पायल, 1 नग बड़ी और 1 छोटी और कुछ चांदी के पुराने जेवरों और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर बढ़ती ली वही जानकारी के अनुसार घर के सभी लोग जबलपुर गए हुए थे चोरों ने पहले दरवाज़े का ताला तोड कर अंदर घुसे ओर फिर चोरी करके पीछे के दरवाजे से खेत के रास्ते से निकल गए वही कुछ लोगो ने बताया कि गाँव मे पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है पर आज तक नही पकड़ी गई कुछ लोगो ने बातया की चोर दो थे और जिसमे से लकड़ी काटने का कार्य करता है काला सा दिखा पर सुबह के समय होने के कारण स्थानीय लोग समझ नही सके और वह निकल गए।
आज गाँव गाँव मे अवैध कारोबार और कारोबारीयो के हौसले बुलंद है अपराध और अपराधियों के ग्राफ में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही हैं अपराध पर शिकंजा कसने की अपेक्षा उन्हें अपराधियों को अभयदान दिया जा रहा है जुआ, सट्टा, अबैध शराब, रेत खनन से परिवहन, गांजा, चोरी ऐसे तमाम अपराध है जो जिले में खुलेआम बेख़ौफ़ तरीके से हो रहे हैं और अपराधियों में पुलिस विभाग का न भय और न डर नज़र आ रहा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.