सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन
11000 हजार से अधिक धावकों ने लिया मैराथन में हिस्सा
सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन
11000 हजार से अधिक धावकों ने लिया मैराथन में हिस्सा
15 लाख रूपए तक के पुरस्कार प्रदान किए गए
सेना और सिविलियंस ने मिलकर सूर्या हाफ मैराथन में रचा कीर्तिमान
भारतीय सेना मध्य भारत क्षेत्र और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान से आर्मी एरिया में रविवार को विशाल सूर्या हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 10 हजार से अधिक लोग एक साथ दौडे । खास बात यह रही कि इसमें सेना के अधिकारियों सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और जिले के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें 5 वर्ष से लेकर 91 वर्ष तक के धावक शामिल हुए। “सूर्यमान रहो, गतिमान रहो“,थीम पर आयोजित इस मैराथन ने गति के साथ-साथ दृढ़ता, एकता और सेना के जवानों तथा नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों को प्रदर्शित किया। हर एक आयु वर्ग के विजेताओं और उपविजेता धावक को 15 लाख रूपए तक के पुरस्कार प्रदान किए गए साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए विजेता धावकों को पुरूस्कार के रूप में 2 ई-स्कूटी भी प्रदान की गयी।
ले. जनरल जी.ओ.सी. पी.एस. शेखावत ने बताया कि सूर्या हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण जबलपुर कैंट के कोबरा ग्राउंड में आयोजित करवाया गया। जो कि सेना के जवानों और जबलपुर के नागरिकों के लिए बेहद ही गौरवपूर्ण और उल्लेखनीय अवसर रहा। इस आयोजन में हमें 10 हजार के करीब धावकों के दौड़ने की उम्मीद थी, लेकिन जबलपुरवासियों के सहयोग और समर्थन ने सूर्या हाफ मैराथन और अधिक भव्य और आकर्षक बना दिया। इसमें 10 हजार से कहीं ज्यादा अधिक धावकों और फिटनेस प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
सूर्या हाफ मैराथन के मंच से महापौर ने कहा कि भारतीय सेना कीर्तिमान ही नहीं रचती, बड़़े परोपकार भी करती है। उन्होंने कहा कि जिला एवं निगम प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस ऐतिहासिक मैराथन की सफलता के लिए सभी सेना नायकों, धावकों, और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आज जो कीर्तिमान रचा है उसके लिए मैं सभी जनों के प्रति साधूवाद ज्ञापित करता हॅूं।