सोशल मीडिया पर उप मुख्यमंत्री के बयान पर ह॑गामा

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दी सफाई

12

सोशल मीडिया पर उप मुख्यमंत्री के बयान पर ह॑गामा कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दी सफाई

जबलपुर सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्बारा कार्यक्रम के दौरान सेना को अपमानित करने के वीडियो वायरल हुए थे। वीडियो में उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के सामने सेना को नतमस्तक होने की बात कही थी । वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने वीडियो वायरल को लेकर अपनी सफाई देकर मामले को शांत करने का प्रयास किया है। कलेक्टर के मुताबिक जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित सिविल डिफेंस वाॅलेटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर किसी भी तरह की आपतिजनक टिप्पणी नहीं की गई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर उप मुख्यमंत्री के द्वारा सेना को अपमानित करने के वीडियो वायरल किए गए । जो निराधार है इस तरह का कोई भी संबोधन उपमुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान नहीं दिया गया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ।जिनके सामने संबोधन उप मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.