स्मैक तस्करो को पुलिस ने किया है गिरफ्तार।

572

स्मैक तस्करो को पुलिस ने किया है गिरफ्तार।

जबलपुर के हनुमानताल थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 2 व्यक्ति जो काले रंग की जैकेट पहने हुये हैं एंव काले रंग की मोटर सायकल से आ रहे हैं जिनके पास अवैध मादक पदाथर् स्मैक बिक्रय हेतु रखी हुयी है।

सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कायर्वाही करते हुये मुखबिर के बताये अनुसार मथुरा सेठ की बाड़ी के पास संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः शहनवाज उफर् डेफिनेट उम्र 24 वषर् निवासी तौहिद मस्जिद आनंद नगर कटरा अधारताल, सलामुद्दीन उफर् लोटा उम्र 24 वषर् निवासी बाबाटोला हनुमानताल बताये दोनेां को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर शहनवाज उफर् डेफनिट अपने जेकेट के अंदर कागज की 25 पुड़िया एंव संदेही सलामुद्दीन उफर् लोटा जैकेट के अंदर कागज की 20 पुड़िया रखे मिला जिन्हें खोलकर देखने पर स्मैक रखी मिली, आरोपी शहनवाज उफर् डेफिनेट से मिले स्मैक की तौल करने पर पन्नी सहित कुल 2.25 ग्राम स्मैक होना पाई गयी एवं आरोपी सलामुद्दीन उफर् लोटा के कब्जे से मिली स्मैक की तौल करने पर पन्नी सहित कुल 2.05 ग्राम स्मैक होना पायी गयी इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 4.30 ग्राम प्लास्टिक की पन्नी सहित एवं मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन डब्ल्यू 1082 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.