हम्माल तूलैया संघ ने सूर्यकुंड में चढ़ाया ध्वज.दिनभर चला भंडारा…

147

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, हम्माल तूलैया संघ कृषि उपज मंडी द्वारा भव्य ध्वज शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर भ्रमण करते हुए श्री सूर्यकुंड धाम पहुंची जहां पर ध्वज स्थापना की गई। ध्वज यात्रा कृषि उपज मंडी पड़ाव से दोपहर 12 बजे निकली जो कि उदय चौंक, महात्मा गांधी वार्ड सांई कृपा से झूला पुल होते हुए श्री सूर्यकुण्ड धाम पहुंची। यहां पर दोपहर 3 बजे भव्य ध्वज स्थापना धर्मप्रेमियों की उपस्थिति में किया गया। बता दें कि संचालक समिति सूर्यकुण्ड धाम श्री हनुमान मंदिर सकवाह में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। यहां प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री श्री 1008 परम श्रद्धेय प्रणेता ब्रम्हलीन श्री भारती महाराज जी द्वारा प्रशस्त माँ नर्मदा जयंती समारोह एवं माँ नर्मदा जन्मोत्सव पावनी मां रेवा के दक्षिण तट स्थित मंडला से पूर्व पर श्री सूर्यकुण्ड धाम सकवाह के श्री हनुमान मंदिर प्रागंण में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम माघ कृष्ण मौनी अमावस्या दिनांक 9 फरवरी शुक्रवार से आरंभ हुआ । जो कि माघ शुक्ल दशमीं 19 फरवरी सोमवार को समाप्त हुआ। 9 फरवरी से श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ एवं अखंड दीप पं विजय कुमार जी चौबे घुघरी वाले के द्वारा श्री नर्मदा पुराण का मूलपाठ सुबह 8 से 11 बजे तक, प्रवचन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा था। वहीं माँ नर्मदा जन्मोत्सव एवं नर्मदा पूजन किया गया। वहीं 19 फरवरी को पूर्णाहुति, कन्याओं का प्रीतिभोज एवं महाप्रसादी वितरण के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में संजीव कुमार अग्निहोत्री, संरक्षक भीष्म द्विवेदी, संरक्षक आकाश दीक्षित, अध्यक्ष श्री मुरलीधर पंडा सर्वकार एवं संचालन समिति के सभी सदस्य श्री सूर्यकुण्ड धाम हनुमान मंदिर सकवाह एवं हम्माल तूलैया संघ कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मूलचंद्र राजू वनबासी, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव प्रहलाद यादव, कोषाध्यक्ष विजय गोठिया एवं समस्त हम्माल संघ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.