हरदा जिले में हुए हादसे के बाद जागा मंडला जिला प्रशासन, विस्फोटक सामग्री स्थलों का निरीक्षण प्रारंभ!
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला मध्य-प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद मंडला जिला प्रशासन जागा है, और जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट नें एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को जिले के विस्फोटक सामग्रियां बेचने वाले संस्थान, गोदामो और दुकानों पर सक्ति से जांच करने के निर्देश दिए गए हैंl पर जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद देखना यह है कि मंडला जिले के अलावा उसके विधानसभा के क्षेत्र के अलावा कस्बे पर पटाखे की बिक्री करने वाले व्यापारियों पर सूक्ष्मता से जांच की जाती है कि नहीं क्योंकि अभी भी कई दुकानों और गोदामो पर क्षमता से अधिक विस्फोटक सामग्रियां का भंडारण दुकानदारों के पास मिल सकता हैl