अंजनिया में किसान जला रहे नरवाई,प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

81


दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनिया- प्रतिबंध के बाद भी जिले के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में किसानो के द्वारा धड़ल्ले से नरवाई जलाई जा रही है l जिसमें प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से किसानों के द्वारा नरवाई जलाना बंद नहीं किया जा रहा है

जानकारी के मुताबिक नरवाई में आग लगाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत संबंधितों पर कार्यवाही का प्रावधान है l इसके लिए किसानों पर जुर्मानें के लिए ढाई हजार से लेकर 15000 तक का नियम कृषि विभाग के द्वारा बनाया गया है l वही देखा जाए तो ये नरवाई जलाने से धुँआ निकलता है l जिससे वायुमंडल में प्रादूषण होता है l नरवाई में आग से भूमि में रहने वाले लाभकारी बैक्टीरिया सूक्ष्म जीव जलकर नष्ट हो जाते हैं l खेतो की मिट्टी कड़क हो जाती, जिससे उपजाऊ क्षमता कम हो जाती है l नरवाई जलाने से ग्लोवल वार्मिंग में असर पड़ता है l जो यह वायुमंडल के लिए खतरनाक है l वही किसान नरवाई जलाने की जगह यदि स्ट्रारीपऱ यंत्र का उपयोग करे तों ज्यादा वेहतर है इस यंत्र से नरवाई से भूसा तैयार किया जा सकता है l इससे भूसे की मात्रा बढ़ेगी l अब देखना है कि नरवाई जला रहे किसानों पर प्रसाशन क्या कुछ कार्यवाही करता है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.