अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2024 के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, पश्चिम सामान्य वनमण्डल मंडला में दिनांक 22.05.2024 को अंतर्गत परिक्षेत्र महाराजपुर में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2024 के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वनमण्डलाधिकारी निथ्यानन्थम एल एवं उपवनमंडलअधिकारी श्रीराम सूत्रकार के निर्देशन में किया गया ।इस वर्ष कार्यक्रम कि थीम बी पार्ट ऑफ द प्लान” के विषय में लोगों को जागरूक कर नागरिकों और समुदायों के जैव विविधता के संरक्षण में भूमिका के विषय में परिक्षेत्र अधिकारी महाराजपुर मयंक उपाध्याय द्वारा विस्तार से बताया गया एवं मिशन लाइफ अंतर्गत प्रो प्लेनेट पीपल के लिए नागरिकों को पर्यावरण एवं जैव विविधता के संरक्षण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के विषय में समझाइश दी गई।कार्यक्रम में सोहनलाल राजद्वार, हेमंत नामदेव, द्वादेशपुरी गोस्वामी,लक्ष्मी प्रसाद सोनी उपस्थित रहे।