जबलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के मकसद से प्रदेश सरकार ने नगर निगम के माध्यम से करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराई । जिसके बाद फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा कर स्मार्ट सिटी बनाने के सपने को पानी फेर दिया। जिसको लेकर अब जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों सख्त कार्रवाई करने के मकसद से हाथ ठेला सहित सामग्री जप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसको लेकर मालवीय चौक से ब्लू मून चौक तक नगर निगम विभाग, यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लस्सी की दुकान लगाने वालो ,फल बेचने वालों सहित और अन्य सामग्री रोड के किनारे बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई कार्यवाही के चलते अतिक्रमणकारियों में हडक॑प मच गया।यातायात डीएसपी संतोष शुक्ला के मुताबिक पहले कई बार रोड के किनारे दुकान लगाने वालों को समझाइए दी गई थी । जिसका पालन नहीं करने पर अब दुकानदारो की सामग्री जप्त करने के साथ चालानी कार्रवाई की जा रही है। यातायात में बाधित अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जारी है।।