अपहरण की आशंका पर जीआरपी ने चलाया सर्च ऑपरेशन #news #jabalpurnews #jabalpur

16

अपहरण की आशंका पर जीआरपी ने चलाया सर्च ऑपरेशन #news #jabalpurnews #jabalpur

सतना से अपने घर खंडवा के लिए निकले एक परिवार के साथ रास्ते में अजीब सा कहर ढह गया।। दूसरी ट्रेन में बैठने से एक बच्ची परिवार से बिछड़ गई। परिजन इटारसी में ट्रेनों में बच्ची को ढूंढते रहे वही बच्ची जबलपुर के प्लेटफार्म पर रोते हुये मिली। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में बच्ची के माता पिता की जानकारी ली गई । इस दौरान इटारसी जीआरपी द्वारा बच्ची के अपहरण की आशंका जताई जिस पर जीआरपी जबलपुर द्वारा इटारसी जीआरपी को सूचना दी गई। जिसके बाद पूरा परिवार जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां पर जीआरपी के द्वारा वैधानिक कार्रवाई कर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक सुरेश गरवार ने इटारसी जीआरपी को बच्ची के अपहरण की आशंका जताई थी। जिसकी सूचना मिलते ही जबलपुर रेलवे प्लेटफार्म पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया इस दौरान बच्ची डिप्टी कमर्शियल कार्यालय के सामने बेटी दिखाई दी। जिसको थाने ले जाकर बिठाया गया वहीं परिजनों के पहचान के बाद वैधानिक कार्यवाही करने के बाद बच्ची को सौंप दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.