नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र में महाकौशल फिल्म फेस्टिवल काआयोजन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र में महाकौशल फिल्म फेस्टिवल काआयोजन
महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र में महाकौशल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 174 फिल्मों की प्रविष्टि आयोजकों को प्राप्त हुई थी । फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुये। इस मौके पर मनोज तिवारी ने भोजपुरी गाना गाकर सभी को मन बिहोर कर दिया।
सा॑सद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहां की दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 10 सालो से महिलाओं का सम्मान नही किया चुनाव के समय महिलाओं की याद आई है । वही महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में डॉक्यूमेंट्रीज और शार्ट फिल्म मेकर्स को मंच देने के साथ दोनों क्षेणीयों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से युवा कलाकारों को फिल्मों में काम करने का मौका देना है।