अवैध गतिविधियों पर बिछिया पुलिस की कार्यवाही, दबीश देकर दो मामलें में जुआं फड से 2 लाख 11 हजार की सामग्री जप्त

34

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बिछिया पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों पर लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही की है। बिछिया पुलिस को ग्राम सिझौरा में कुछ लोग ताश पत्तों पर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया नेतृत्व में बिछिया पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
दिनांक 7 फरवरी 2024 की रात्रि सूचना प्राप्त होने पर बिछिया पुलिस द्वारा मध्य रात्रि 00-25 बजे ग्राम सिझौरा पहुंच जुआ रेड कार्यवाही की गई मौके पर संदीप पिता सोहनलाल, सुरेंद्र यादव पिता रामलाल, रघुवीर पिता गोरेलाल ,अंकुश यादव पिता लालमन सभी निवासी ग्राम फौंक थाना बिछिया एवं मवासिंह पिता धीरज तेकाम ग्राम बीजाटोला थाना बिछिया को जुआ खेलते पकड़ा जिनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते पास एवं फड़ से कुल नगदी रकम 6210 रुपए एवं मौके से 4 मोटरसाइकिल कीमती करीब 161210 रुपए की जप्ती कर अपराध क्रमांक 43/2024 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया साथ ही ग्राम सिझौरा में ही एक अन्य रेड कार्यवाही पर मौके से ताश के 52 पत्तों के साथ, 5120 रुपए नगदी रकम , 1 मोटरसाइकिल कीमती 45000 रुपए का जप्त किया गया। सुरेश मसराम पिता कतिया ग्राम खेराकी टोला ,प्रदीप साहू पिता जवाहरलाल साहू ग्राम फौंक, तीरथ यादव पिता अतर लाल ग्राम फौंक,राकेश यादव पिता छोटे लाल ग्राम फौंक पर अपराध क्रमांक 44 /2024 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। कार्यवाही पर कुल जप्त मशरूका 2 लाख 11हजार 330 रुपए का बिछिया पुलिस द्वारा जप्त किया गया है

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे , प्रधान आरक्षक जय पांडे ,आरक्षक अरविंद बर्मन, हेमंत शिव ,रजनीकांत ,महेंद्र सिरसम संजय कटरे शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.