अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 22 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 20 हजार रुपए की जप्त

43

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी.एस. गोठरिया के मार्ग दर्शन में क्राईम बंांच एवं थाना विजय नगर की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 22 बॉटल अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि दिनॉक 29-4-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एचबी कालेज के पीछे 2 व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने हेतु अधिक मात्रा मे शराब रखे खडे हैं। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना विजय नगर की टीम द्वारा एचबी कालेज के पीछे दबिश दी जहॉ एक खाली प्लाट में 2 व्यक्ति खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा , दोनो ने पूछताछ पर अपने नाम संजय नवलश्मानी उम्र 32 वर्ष एवं कपिल नवलशमानी उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी एचबी कालेज के पीछे विजय नगर बताया जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर संजय नवलशमानी एक बोरी में बॉम्बे व्हीस्की के 12 बॉटल तथा कपिल नवलशमानी थैले में 3 बॉटल ओल्ड मंक, 3 बाटल, आर.एस. , 1 बॉटल रायल चैलेंज, 1 बॉटल बैगपाईपर अंग्रेजी शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका:- अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मन्नू सिंह,, नीरज तिवारी, राकेश बहादुर, मानस उपाध्याय, सुतेन्द्र यादव आरक्षक जय प्रकाश थाना विजय नगर के उप निरीक्षक सत्य नारायण कुशवाहा एवं सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.