जबलपुर – प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिक प्रेमिका ने की थी आत्महत्या
मामला स॑जीवनी नगर थाने का
जबलपुर – प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिकप्रेमिका ने की थी आत्महत्या #dindianews
मामला स॑जीवनी नगर थाने का
जबलपुर प्रेमी के कहने पर नाबालिक बच्ची ने आत्मघाती कदम उठाकर जीवन लीला खत्म कर ली थी । संजीवनी नगर थाना अंतर्गत नाबालिक बच्ची ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना को लेकर परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था । इस मामले को लेकर पुलिस ने अ॑श तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । थाना प्रभारी के मुताबिक नाबालिक बच्ची का प्रेमी अंश तिवारी लाल बिल्डिंग निवासी के द्वारा मोबाइल नंबर ब्लॉक करने के साथ बातचीत बंद करने पर बच्ची ने आत्महत्या कर ली थी । जिसको लेकर व्हाट्सएप मैसेज सहित अन्य दस्तावेज के आधार पर प्रेमी अंश तिवारी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है।