आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश…..

15

दैनिक रेवाचल टाइम्स – पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा के एवं पूजा पाण्डे अनुविभागीय अधिकारी पुलिम मिवनी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली स्तर पर टीम गठित कर आईपीएल सट्टा खेलने एंव खिलाने संबधी अपराध को रोकने एंव अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर धरपकड करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे ।थाना कोतवाली में विश्वसनीय मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 22/05/2024 को सिवनी शहर के परतापुर रोड हनुमान मंदिर के पास में आईपीएल क्रिकेट संचालित होने पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। परतापुर रोड हनुमान मंदिर के पास में एक व्यक्ति मोबाईल फोन से आईपीएल सट्टा संचालित करते पाया गया, जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया, जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपेन्द्र विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा उम्र-31 साल निवासी एस.पी. बगला के पास पी.डब्ल्यू डी. कालोनी बारापत्थर सिवनी रहना बताया, जिसकी समक्ष गवाहान तलाशी लेने पर लगवाडी के 900/- रूपये, एवं एक रियलमी कम्पनी का एड्रायड मोबाईल फोन मिला, मोबाईल फोन सर्च करने पर दिनांक- 22/05/2024 को रात्रि बैंगलौर एवं राजिस्तान के बीच चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच को लेकर जीत-हार की बाजी लगाई जा रही थी, जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहान के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा-4 (क) सट्टा एक्ट का होना पाया। आरोपी से खाईबाज के बारे में पूधताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा कमीशन पर रंजीत शर्मा निवासी सिवनी को देना बताया। रंजीत शर्मा का कृत्य धारा- 109 ता.हि. का घटित करना पाया गया। दोनो आरोपियो के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

दीपेन्द्र विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा उम्र-31 साल निवासी एस.पी. बगला के पास पी.डब्ल्यू डी. कालोनी बारापत्थर सिवनी, रंजीत शर्मा निवासी सिवनी बरामद सम्पति- कुल नगदी 900/- रूपये। 2- एक रियलमी कम्पनी का एड्रायड मोबाईल फोन कीमती-15000 रूपये ।
वही थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि. जयदीप सेंगर, प्र.आर.-90 श्यामसुंदर तिवारी, आर. 553 शिवम बघेल, आर.-311 विशाल भांगरे, आर.-92 रूपेश हिगंवे, आर. चालक 247 इरफान की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.