जबलपुर – अवैध शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई #dindianews #jabalpurnews

32

महिला के परिजनों ने झूठा मामला दर्ज करने का लगाए आरोप

प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद से अबैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर आबकारी विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत माली मोहल्ला रानीपुर आमनपुर क्षेत्र में देर रात को आबकारी विभाग की टीम ने कई घरों में छापा मर कार्रवाई को अंजाम दिया इस दौरान सागर कोरी नामक अवैध रूप से शराब बेचने वाले के घर पर टीम ने दबिश दी सागर के नहीं मिलने पर उसकी पत्नी सुनीता कोरी को आबकारी विभाग टीम ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अपने साथ ले गई । महिला का मेडिकल चेकअप जिला शासकीय अस्पताल में कराया गया । इस मामले को लेकर क्षेत्रीय जनो ने आबकारी टीम पर झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में किसी के घर से भी शराब बरामद नहीं हुई है जिसके बाद भी एक महिला को 34/ 2 के तहत गिरफ्तार कर लिया । महिला की 3 साल की बच्ची रातभर घर में अकेले रोती रही इस मामले की जांच करने की मांग वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.