आयुष्मान की प्रोत्साहन राशि न मिलने से नाराजगी

83

प्रकाशनार्थ

_समय पर आयुष्मान की प्रोत्साहन राशि न मिलने पर कर्मचारियो में रोष_

आज म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविन्द्र राय ने जारी विज्ञप्ति मे बताया है कि नेताजी सुभाषचन्द वोस मेडीकल कॉलेज में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मचारियो में आयुष्मान की प्रोत्साहन राशि वितरित किये जाने के सम्बन्ध में प्रांतीय महामंत्री अजय कुमार दुवे के नेतृत्व में संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक को संघ ने पत्र देकर आयुष्मान प्रोत्साहन राशि के भुगतान की मांग की है।

संघ का आरोप है कि संस्था के अन्य संवर्गो को उक्त राशि प्रदाय की जा चुकी है जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संवर्ग को वंचित रखा गया है संघ मांग करता है कि अतिशीघ्र भुगतान किया जावे इस दौरान उपस्थि रहे विपिन पीपरे, प्रमोद कुमार, सुनील पाठक, ओमप्रकाश पनगरहा, गनेश अहिरवार, अभिजीत ठाकुर, विकास डहेरिया, गनेश अहिरवार, दीपिका जैन, नेहा दुवे, कमलेश वेन्डे, मोहित वर्मा

भवदीय
रविंद्र राय
जिलाध्यक्ष
म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति जबलपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.