जबलपुर – 28 अप्रैल को ग्वालियर में आयोजित की जाएगीc#dindianews

23

संविधान बचाओ अभियान के तहत किये जायेंगे कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर प्रदेश में पहली बार कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ अभियान के तहत ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में विधायक लखन घनघौरिया, शहर अध्यक्ष सौरभ शर्मा द्वारा दी गई ।विधायक लखन घनघौरिया ने बताया कि 28 अप्रैल को संविधान बचाओ रैली ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। संविधान बचाओ रैली के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों, धर्मनिरपेक्ष ,समानता, स्वतंत्रता और न्याय की लड़ाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा । देश में आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीबों, दलितों व॑चितो और शोषित के अधिकारों का हनन कर रही है । जिसके विरोध में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान जिला स्तर पर संविधान बचाओ रैलियां 3 से 10 मई तक आयोजित होगी विधानसभा स्तर पर 11 से 17 मई और घर घर सतर्क अभियान 20 से 30 मई तक कार्यक्रम आयोजित होगे। इस दौरान एजेंसियों के दुरुपयोग, संविधानिक संस्थाओं पर कब्जा करने,महगाई, महिलाओं आदिवासियों के अधिकारों पर हमला करने की जानकारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनो को दी जायेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.