उपभोक्ताओं को लूट रही गैस एजेन्सियां…लम्बे समय से जमा नहीं की जा रही सब्सिडी की राशि…

40
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, रसोई गैस एजेंसियों द्वारा उपभोक्ताओं को लूटने का काम मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में किया जा रहा है। निर्धारित कीमत से अधिक राशि लिए जाने की खबर मिली है। सब्सिडी की राशि भी उपभोक्ताओं के बैंक खातों में पिछले कई वर्षों से जमा नहीं की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मप्र के मण्डला जिले के तहसील नैनपुर के पठार क्षेत्र के ग्रामों में भारत गैस व एचपी गैस एजेन्सियों पिण्डरई नैनपुर द्वारा वाहन के माध्यम से रसोई गैस सिलेण्डर की डिलेवरी की जा रही है। यह नियमानुसार उचित है या नहीं इसकी कोई जांच पड़ताल भी नहीं की जा रही है। ज्ञात हो कि डिठौरी सोमवार और पाठासिहोरा मंगलवार बाजार के दिनों में दोनों गैस एजेन्सियों के वाहन आस-पास के गावों में जाकर गैस सिलेण्डर दे रहे हैं और इसके एवज में अनाप शनाप राशि वसूल कर रहे हैं। एचपी गैस एजेन्सी द्वारा निर्धारित किताब में तो राशि सही अंकित की जा रही है लेकिन प्रत्येक सिलेण्डर के हिसाब से 40 रूपये अलग से लिए जा रहे हैं। इसी तरह भारत गैस एजेन्सी द्वारा वाहन से जो सिलेण्डर भेजे जा रहे हैं, उनके माध्यम से भी अनाप-शनाप राशि वसूली जा रही है और निर्धारित किताब में राशि अंकित नहीं की जा रही है। पैसा किताब में न लिखकर लूटा जा रहा है। इसी क्षेत्र में सब्सिडी की राशि जमा करने में भी गोलमाल किया जा रहा है। जनापेक्षा है कि सरकार उच्च स्तरीय जांच करवाए और दोषियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए गैस सिलेण्डर प्रदान किये जाएं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.