ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराकर ली परेड की सलामी

उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्‍मानित, स्‍कूल छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की दी गयी मनमोहक प्रस्‍तुति

16

 

रेवांचल टाईम्स – प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर के मुख्‍यातिथ्‍य में आज 75वां गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से उत्‍साहपूर्वक आकर्षक सांस्‍कृतिक कार्यकमों के साथ गणमान्‍य अतिथियों की उपस्थिति में लाल परेड मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम गुना विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य, पूर्व पंचायत मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया, भाजपा जिलाध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र सिकरवार, गुना नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्‍ता, पूर्व विधायक श्री गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक श्री राजेन्‍द्र सिंह सलूजा, सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री सचिन शर्मा एवं श्री रमेश मालवीय सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से कलेक्‍टर अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्‍हा, मुख्‍य कर्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर मुकेश कुमार शर्मा सहित विभिन्‍न अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा मुख्‍यमंत्री के संदेश का किया वाचन
26 जनवरी 2024 के अवसर पर आज मंत्री श्री तोमर द्वारा सर्वप्रथम राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्‍होंने परेड का निरीक्षण कर परेड का नेतृत्‍व करने वाले प्‍लाटून एवं दल प्रभारी से परिचय प्राप्‍त किया। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश के नाम मुख्‍यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। इसके पश्‍चात उन्‍होंने स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों से परिचय प्राप्‍त कर शाल-श्रीफल भेंट कर सम्‍मानित किया।

स्‍कूल छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की दी गयी मनमोहक प्रस्‍तुति
इस दौरान परेड द्वारा हर्ष फायर उपरांत पुलिस बल, विशेष सशस्‍त्र बल, एनसीसी, स्‍काउट गाईड एवं शौर्या दल द्वारा आकर्षक मार्चपास्‍ट की प्रस्‍तुति दी गयी। कार्यक्रम के दौरान शासकीय महारानी लक्ष्‍मीबाई हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल, भारतीय विद्या भवन्‍स स्‍कूल, शासकीय उत्‍कृष्‍ट उमावि, शासकीय कन्‍या केंट उमावि, नेशन हासे स्‍कूल, मिलेनियम पब्लिक स्‍कूल, वंदना कान्‍वेंट स्‍कूल, क्राईस्‍ट सीनियर सेकण्‍डरी स्‍कूल द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्‍तुतियां दी गयीं।

जिले के 15 विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए निकाली गयी चलित आकर्षक झांकियां
इस दौरान विभिन्‍न विभागों की ओर से चलित झांकियां जिनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, म.प्र.वि. वि.कंपनी लिमि. गुना, जिला शिक्षा अधिकारी, जल संसाधन विभाग, उपसंचालक पशुधन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गुना, उपसंचालक किसान कल्याण कृषि विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा विभिन्‍न थीम पर आधारित आकर्षक चलित झांकिया निकाली गई।

कार्यक्रम के दौरान अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालय/ विभाग/ संस्‍थानों को किया गया पुरूस्‍कृत
समारोह के दौरान नॉन आर्म्‍ड परेड में प्रथम स्‍थान एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्‍कृष्‍ट उमावि गुना, नॉन आर्म्‍ड सीनियर में द्वितीय स्‍थान एनसीसी सीनियर डिवीजन (महिला) पीजी कॉलेज तथा तीसरा स्‍थान विशेष सशस्‍त्र बल (एसएएफ प्रथम) ने प्राप्‍त किया।
चलित झांकियों में प्रथम स्‍थान उप संचालक किसान कल्‍याण कृषि विभाग गुना द्वितीय स्‍थान स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं तृतीय स्‍थान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग गुना ने प्राप्‍त किया।
इसी प्रकार सांस्‍कृति कार्यक्रमों में प्रथम स्‍थान शासकीय उत्‍कृष्‍ट उमावि गुना, द्वितीय स्‍थान विद्या भवन्‍स स्‍कूल गुना तथा तृतीय स्‍थान क्राईस्‍ट सीनियर सेकण्‍डरी स्‍कूल गुना ने प्राप्‍त किया।

उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्‍मानित
कार्यक्रम के अंत में जिले के विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 69 व्‍यक्ति/ संस्‍थानों को मुख्‍य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। इस दौरान मंत्री श्री तोमर द्वारा नवीन कानून में किये गये संशोधन से संबंधित पुलिस विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्‍ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सीएम राइज आशीष टांटिया एवं आकाशवाणी उद्घोषिका श्रीमति रेखा सक्‍सेना द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.