एसडीएम अनुराग सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और महिला बाल विकास की बैठक ली…

13

रेवांचल टाईम्स – एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसमें जनरल वार्ड, दवा वितरण कक्ष, एन.आर.सी भवन पोषण पुर्नवास केन्द्र व स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के परिवारजनों से हाल जाना। डॉक्टर एवं नर्स को समय-समय पर मरीजों को देखने के निर्देश दिए तथा अस्पताल परिसर को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
एसडीएम अनुराग सिंह ने महिला बाल विकास की बैठक ली। उन्होंने बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को वृक्षारोपण करने के संबंध में निर्देशित किया। साथ ही साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों के अंतर्गत सामान्य एवं चिन्हित कुपोषित बच्चों का समय-समय पर वजन एवं शारीरिक विकास पर स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए। सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए अभी से वृक्षारोपण हेतु गड्ढे तैयार कर बरसात के मौसम में पौधे लगाने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.