ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई सिंदूर यात्रा मातृ शक्ति ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश #news
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने सिंदूर और तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में भारतीय सेना के बहादुरी को प्रदर्शित किया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डो को नष्ट कर दिया था। जिसकी सफलता के बाद देश सहित प्रदेश में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के जवानों को तिरंगा यात्रा के माध्यम से धन्यवाद दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर के कटंगा तिराहे से बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के सदस्यों के साथ राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने सिंदूर और तिरंगा यात्रा निकाली ।राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि का कहना है कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के अड्डों को खत्म कर दिया था। आपरेशन में कर्नल सोफिया कुरैशी और महिला अधिकारियों सहित भारतीय सेना ने साहस का परिचय दिया। भाजपा महिला मोर्चा ने यात्रा के माध्यम से पाकिस्तान को सख्त संदेश देकर सिंदूर से खिलवाड़ करने की फिर से कोशिश की तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाने की चेतावनी दी है।