कंगना रनौत के घर पसरा मातम, नानी का निधन
'मेरा पूरा परिवार शोक में है... कंगना रनौत की नानी का निधन, 100 साल थी उम्र
‘मेरा पूरा परिवार शोक में है….’, कंगना रनौत की नानी का निधन, 100 साल थी उम्र
#RIP #KanganaRanaut
मंडी से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर से दुखद खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है. शुक्रवार की रात ये दुखद घटना हुई. खुद एक्ट्रेस ने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए बताया. उन्होंने अपनी नानी से जुड़ी यादें भी ताजा की. इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने यादों के पिटारे से नानी की कई तस्वीरें साझा की. जहां एक फोटो में दोनों खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं. कंगना रनौत ने बैंगनी रंग का सूट पहना है तो नानी ने हल्के सफेद रंग का. एक अन्य फोटो में उनकी नानी बिस्तर में बीमार अवस्था में लेटी हुई दिख रही हैं तो कंगना उनके माथे पर चूमती नजर आ रही हैं.
कंगना रनौत की नानी का निधन
कंगना रनौत ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी लोगों को दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया किया कि गत 8 नवंबर 2024 को उनकी नानी ने अंतिम सांस ली। फिलहाल उनका पूरा परिवार दुख में डूबा हुआ है। कंगना रनौत ने एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का दर्द बयां किया है।
कंगना ने लिखा इमोशनल पोस्ट
कंगना रनौत की ये इमोशनल पोस्ट देखकर उनके फैंस भी काफी भावुक हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नानी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों बात करते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।
नानी के बारे में कंगना ने कही ऐसी बात
कंगना रनौत ने सोशल मीडिय पर लिखा है- कल रात मेरी नानी इंद्राणी ठाकुर जी का देहांत हो गया है। सारा परिवार शोक में है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें। अपने अगले पोस्ट में कंगना रनौत ने अपनी नानी के बारे में कई बातें बताई हैं कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की थी।
कंगना रनौत ने कहा- नानी एक असाधारण महिला थीं
कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा है- मेरी नानी एक असाधारण महिला थीं, उनके 5 बच्चे थे। नाना जी के पास सीमित संसाधन थे, फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनके सभी बच्चे अच्छे इंस्टीट्यूट में उच्च शिक्षा हासिल करें और उन्होंने जोर दिया कि उनकी विवाहित बेटियों को भी काम करना चाहिए और अपना खुद का करियर बनाना चाहिए।
‘नानी की बहुत याद आ रही है’
कंगना रनौत ने आगे लिखा है- यहां तक कि उनकी बेटियों को भी सरकारी नौकरी मिली जो उन दिनों एक दुर्लभ उपलब्धि थी। उनके सभी 5 बच्चों महिलाओं समेत सभी का अपना करियर था। उन्हें अपने बच्चों के करियर पर बहुत गर्व था। नानी की बहुत याद आ रही है।