जबलपुर – कबाड़ में तब्दील हो रही फायर मिस्ट बाइक, तकनीकी समस्याएं बनीं रुकावट
तंग गलियों में आग बुझाने के लिए मंगाई थीं बाइक्स
जबलपुर – कबाड़ में तब्दील हो रही फायर मिस्ट बाइक, तकनीकी समस्याएं बनीं रुकावट
तंग गलियों में आग बुझाने के लिए मंगाई थीं बाइक्स
शहर की तंग गलियों में दमकल के बडे वाहन न पंहुच पाने से कई बार अग्नि हादसे हो चुके हैं जिसमें लोगों को अपनी जान से भी हाथ धो चुके हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए फायर मिस्ट बाईक होमगार्ड विभाग को उपलब्ध कराई गई थी लेकिन उचित रखरखाव और तकनीकी सुधार की कमी के चलते यह योजना पूरी तरह से विफल हो गई है। अब यह बाइक्स केवल शोपीस बनकर रह गई है।जबलपुर में 2017 और 2020 में एसडीआरएफ मुख्यालय द्वारा अग्नि दुर्घटनाओं से निपटने के लिए तीन फायर मिस्ट मोटरसाइकिलें भेजी गई थीं, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण इनका उपयोग अब तक नहीं हो सका। लाखों रुपये की कीमत वाली ये बाइक अब कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं। प्लाटून कमांडर के मुताबिक ने इन मोटर साइकिलों को हिमालयन कंपनी द्वारा मॉडिफाई किया गया था, लेकिन ओवरहीटिंग की समस्या के कारण ये बाइक्स फेल हो गईं। इस वजह से बाइक्स का सुधार कार्य भी नहीं हो पाया।
इन बाइक्स में 35-40 लीटर के वॉटर टैंक और 100 फीट तक पानी के प्रेशर क्षमता के साथ दमकल जैसी प्रणाली थी। हालांकि, तकनीकी समस्याओं के कारण ये बाइक्स कभी काम में नहीं आ सकीं।