कमलनाथ को लेकर की गई टिप्पणी पर ववाल #dindianews #jabalpurnews
कानूनी धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर करवाई की मांग
छिंदवाडा से भाजपा के सांसद विवेक बंटी साहू के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर की गई टिप्पणी पर अब ववाल मच गया है जहां उनकी अशोभनीय अमर्यादित भाषा शैली के खिलाफ उन पर कानूनी धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर करवाई की मांग मुखर कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राधा तिराहे के पास एकित्र होकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया ओर प्रशासन को एक मांग पत्र सौप सांसद के खिलाफ करवाई की मांग रखी इस दौरान जिस तरह की बयानबाजी इन दिनों मंत्री सांसद भाजपा के नेता सत्ता के अभिमान के नशे मे चूर होकर दे रहे उसकी सभी ने कड़े शब्दों में निंदा करते है जनसेवक ओर सरकार के क्या दायित्व होते है उस से क्या जनता की अपेक्षाएं है ओर पद की गरिमा होती इसका भी बोध कराया जमकर खारी खौटी भी सुनाई ओर प्रहलाद पटेल विवेक बंटी साहू ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश भी जाहिर किया प्रदर्शन के माध्यम से विवेक बंटी साहू से इस्तीफा की मांग भी उठाई गई ओर स्पष्ट किया किसी भी सूरत मे कांग्रेसी अपने नेता ओर जनता जनादर्न का अपमान सहन नही करेगे।