करोड़ों की योजनाओं से वंचित होने का असार नगर पालिका की लापरवाही का मामला उजागर

20

 

CM-4 के अंतर्गत 5 करोड़ की राशि से बस स्टैंड व नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य किया जाना है

दैनिक रेवांचल टाइम्स । मंडला जिले के नैनपुर नगर पालिका विगत कई दिनों से सुर्खियों पर बना हुआ है सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार CM4 के अंतर्गत नगर में 5 करोड़ के लगभग विकास कार्य की स्वीकृति होनी थी किंतु नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा समय पर डीपीआर ना जमा किए जाने के कारण यह योजना नगर के हाथों से निकलती नजर आ रही है अगर यही कार्य प्रणाली रही तो नगर में होने वाला विकास कार्य में विराम लग जाएगा इसमें नगर पालिका की गलती मानी जा रही है जिसके चलते समय पर डीपीआर ना जमा होने के कारण यह योजना से नगर को वंचित होना पड़ सकता है अनुमानित कार्य में नवीन बस स्टैंड व नवीन कार्यालय भवन का निर्माण किया जाना बताया जा रहा है इन कार्यों की अनुमानित लागत 5 करोड़ के लगभग है इसके पूर्व में भी नगर पालिका की गलतियों का खामियाजा नगर की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है नगर पालिका की कार्य प्रणाली में कुछ पार्षदों के हस्तक्षेप के चलते नगर पालिका कर्मचारी अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं कुछ नगर पालिका कर्मचारी अपवाद हैं जिनके चलते विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती नजर आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.