जबलपुर – मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड बॉय सहित कर्मचारियों ने हड़ताल कर किया प्रदर्शन #dindianews
निजी कंपनी द्वारा वेतन का भुगतान नहीं करने का विरोध
जबलपुर – मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड बॉय सहित कर्मचारियों ने हड़ताल कर किया प्रदर्शन
निजी कंपनी द्वारा वेतन का भुगतान नहीं करने का विरोध
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड बॉय सहित कर्मचारियों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया। जिससे अस्पताल में अवस्थाओं का आलम व्याप्त हो गया है। कर्मचारियों को कहना है कि निजी कंपनी के द्वारा हर महीने 15 तारीख के बाद वेतन का भुगतान किया जा रहा है। वही जनवरी महीने का भुगतान आज तक नहीं करने से निजी कंपनी के वार्ड बाॅय और महिला आया कर्मचारियों द्वारा काम बंद हटाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है । निजी कंपनी प्रबंधन द्वारा बिलों का भुगतान नहीं होने की बात करके एक महीने की पेमेंट दो महीने होने के बाद दी जा रही है । जिससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन से निजी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई है। कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान हो सके।।