कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में ज़िलाधीश को सौपा ज्ञापन…

67


रेवांचल टाईम्स – मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह यादव, मध्य प्रदेश तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष राम नरेश दंडोतिया के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लंबित 8% डी.ए सरकार द्वारा दिए जाने हेतु संयुक्त मोर्चा की एवं विभिन्न संगठनोंके अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने व पेंशनरो ने मुख्यमंत्री के नाम श्रीमान जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सोपा गया यहां बता दें कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को 8% (4% पूर्व में 4% वर्तमान में ) डी.ए प्रदाय किया जा चुका हैl परंतु मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारी मांगों को अनसुना करते हुएl केंद्र के सामान दिए नहीं दिया हैl जिससे प्रदेश भर के कर्मचारियों एवं पेंशनरों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है कर्मचारी अपना कार्य समय पर कर रहे हैं तो उन्हें केंद्र के समान तत्काल से महंगाई मिलना चाहिएl संगठन ने चेतावनी दी हैं कि यदि समय रहते महंगाई भत्ता की मांग पूरी नहीं की जाती है lतो हमें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा इसका समस्त उत्तरदायित्व मध्य प्रदेश सरकार का होगाl ज्ञापन देने वालों में
राम नरेश दंडोतिया अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला मुरैना प्रमोद कुमार मांझी अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, बहादुर सिंह गोड अध्यक्ष म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ आदिराम कोरखू अधीक्षक कलेक्ट्रेट, राममूर्ति डण्डोतिया,उपप्रांताध्यक्ष,कामरेट चिम्मन सिंह सिकरवार नीरु शर्मा, आशा पाराशर, चन्द्रकान्ता पाठक, अजय डण्डोतिया, हेमराज सिंह टेगोर,अध्यक्ष अजाक्स, बीरेंद्र सिंह जालोन, अध्यक्ष ए.भी.एफ.ओ.संघ मुरैना राजेन्द्र शर्मा, जाकिर कुर्रेसी, रघुनाथ कोरखू,रामजी पिप्पल, हरीराम पचोरिया,

Leave A Reply

Your email address will not be published.