कलेक्टर ने की पीएचई विभाग की समीक्षा

26

 

 

मंडला 18 जनवरी 2024

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि विभागीय अमला संचालित तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं की सतत मॉनिटरिंग करें। जो नलजल योजनाएं बंद हैं उनमें आवश्यकतानुसार सुधार कराते हुए प्रारंभ कराएं। इसी प्रकार जल जीवन मिशन की निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने का प्रयास करें। कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि समुचित प्रगति नहीं देने वाली एजेंसियों को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्यवाही करें। विभागीय अधिकारी, कर्मचारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें तथा जियो टैग फोटो सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। डॉ. सिडाना ने कहा कि ग्रामों का भ्रमण कर ही पुनरीक्षित डीपीआर बनाएं। इसी प्रकार पीवीटीजी ग्रामों में परियोजनाओं की स्वीकृति, टेंडर की प्रक्रिया होने तक स्त्रोत चिन्हांकन सहित अन्य कार्यवाहियां पूर्ण करें। बैठक में कलेक्टर ने हेंडपंप सुधार, घर घर कनेक्शन सहित अन्य विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में ईईपीएचई मनोज भास्कर सहित समस्त सहायक यंत्री तथा उपयंत्री उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.