कलेक्टर ने की सड़क निर्माण के कार्यों की समीक्षा

19

 

 

मंडला 1 मई 2024

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जिले में चल रहे विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यों की सघन मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों में गति लाएं। कार्यों में गुणवत्ता तथा निर्धारित समयावधि का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि संतोषजनक प्रगति नहीं देने वाले ठेकेदारों पर नियमानुसार कार्यवाही करें।

बैठक में कलेक्टर ने मंडला-जबलपुर मार्गखण्ड के उन्नयन तथा सुदृढीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए डायवर्सन वाले हिस्सों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलों के मरम्मत का कार्य भी बारिश के पहले पूर्ण कराएं। डॉ. सिडाना ने डिंडौरी-मंडला, मंडला-बालाघाट, पदमी-रामनगर-घुघरी, अंजनिया-रामनगर, टिकरिया-चुटका, जहरमऊ से इंद्री, झूलापुल से पुरवा, कटरा से बिनैका, टाटीघाट-मानिकसरा-जमठार, घुटास-इलाही आदि मार्गों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.